राज्य आंदोलनकारी मंच ने सुशीला बलूनी को दी श्रद्धांजलि
देहरादून
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति रही स्व. सुशीला बलूनी की आत्मा शांति की प्रार्थना के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। कचहरी स्थित शहीद स्मारक में हुई श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राज्य आंदोलन में उनकी सहयोगी रही पुष्पलता सिलमाना ने की, संचालन प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने किया। ब्रिगेडियर केजी बहल, जगमोहन मेंहदीरत्ता, रविन्द्र जुगरान ने उस दौर में अपने अनुभवों में बताया कि किस प्रकार सुशील बलूनी कार्यालय बन्द करवाने से लेकर समर्थन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी। जगमोहन सिंह नेगी, ओमी उनियाल ने कहा कि प्रथम दिन से लेकर अपने अंतिम दिनों तक राज्य के प्रति संघर्षशील रही। रामेश्वरी बड़थ्वाल, मुन्नी खंडूड़ी, सरिता गौड़, प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूड़ी, जयदीप सकलानी ने कहा कि उन्होंने कभी छोटे बड़े या जाति धर्म का भेद नहीं किया। उन्होंने स्व. सुशीला बलूनी को राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा की पहल करने पर राज्य सरकार का आभार जताया। मौके पर अशोक वर्मा, देवी गोदियाल, जबर सिंह पावेल, सुरेश नेगी, पूरण सिंह लिंगवाल, केशव उनियाल, आचार्य श्रीत सुंद्रियाल, आरिफ खान, द्वारिका बिष्ट, सुलोचना भट्ट, अरुणा थपलियाल, गुरदीप कौर, सरिता गौड़, ललित जोशी, नरेन्द्र नोटियाल, नरेश नेगी, चन्द्र किरण राणा, सुमित थापा, गौरव खंडूड़ी, पुष्कर राज बहुगुणा, प्रभात डंडरियाल, सतीश धोलाखंडी उपस्थित रहे।