स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। उपनिरीक्षक मनोज गैरोला देवबंद मंगलौर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक संदिग्ध युवक उन्हें दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी विपरीत दिशा में भागने लगा। जिस को पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4.86 ग्राम स्मैक तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम ताहिर निवासी ग्राम लहबोली कोतवाली मंगलौर बताया। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की विवेचना शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली को सौंपी गई है।