उत्तराखण्डमुख्य समाचार

भाजपा निकाय चुनाव को लेकर तैयार, बूथ प्रबंधन पर काम शुरू

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और आरक्षण को लेकर सर्वे पूरा होने के बाद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी पर्यवेक्षक बूथ प्रबंधन को अंतिम रूप दे रहे हैं और आरक्षण पर तस्वीर साफ होते ही उम्मीदवार चयन पर काम शुरू हो जाएगा । सोमवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निकाय चुनावों को लेकर स्पष्ट किया कि भाजपा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार हम सभी निगम व निकाय को जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों के तहत पार्टी पर्यवेक्षक सभी निगमों एवं निकायों में बूथ प्रबंधन को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। जैसे ही आरक्षण का अंतिम आवंटन हो जाएगा उसके अनुसार प्रत्याशी चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी कि महिला, एससी-एसटी या अन्य वर्गों के कौन कौन से कार्यकर्ता इन दायित्वों में बेहतर योगदान दे सकते हैं ।