उत्तराखण्डमुख्य समाचार

घनसाली लोनिवि दफ्तर में लोगों का प्रदर्शन

नई टिहरी

अपर केमर विकास संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने जिपंस नरेंद्र रावत के नेतृत्व में अपर केमर पट्टी की विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण और निर्माण को लेकर लोनिवि घनसाली के दफ्तर में प्रदर्शन कर ईई को ज्ञापन सौंपा। अपर केमर विकास संघर्ष समिति से जुड़े लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों का नव निर्माण और सुधारीकरण की मांग करते हुये लोनिवि दफ्तर के बाहर धरना भी दिया। शनिवार को अपर केमर पट्टी की विभिन्न सड़कों के डामरीकरण और नव निर्माण की मांग को लेकर अपर केमर विकास संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने चमियाला, श्रीकोट, छमसाणी देवी मंदिर सड़क, नौली केमर मोटर मार्ग का नव निर्माण के साथ सेंदुल-पटुड़गांव मोटर मार्ग का डामरीकरण की मांग की। क्षेपंस शंकर लाल ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय मोटर मार्गों का निर्माण और डामरीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत ने कहा कि उक्त मोटर मार्गों के निर्माण और सुधारीकरण के बारे में लोनिवि घनसाली को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन सड़कों का सुधारीकरण नहीं हो पाया, जिसके कारण लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
उन्होंने कहा जल्द उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं होती है, उन्हें जन आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। उधर लोनिवि घनसाली के अधीशासी अभिंयता जगदीश खाती ने कहा कि चमियाला, श्रीकोट, छमसाणी देवी मंदिर मोटर मार्ग का सर्वेक्षण पूर्ण किया जा चुका है। वहीं अन्य विभिन्न मोटर मार्गों पर जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जाऐगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में अर्चना देवी,अनामिका देवी, विक्रम सिंह पंवार, जयेंद्र सिंह रावत, लक्ष्मी देवी, वीरपाल सिंह, दर्शनलाल कुकरेती, लाखी राम भट्ट, वीर सिंह, दर्शन सिंह चामियाल, धनवीर बिष्ट, आदित्य जोशी, विजय जोशी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।