बाघ प्रभावित क्षेत्र में गश्त करती रहेगी टीम
पौड़ी। बाघ प्रभावित नैनीडांडा और डल्ला में वन महकमे की टीम हालत सामान्य होने तक डेरा डाले रहेगी। हालांकि प्रभावित दोनों ही क्षेत्रों में बाघ की कोई गतिविधि बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से दिखाई नहीं दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही इलाकों से टीम को हटाया नहीं जाएगा। वन संरक्षक गढ़वाल सर्किल पंकज कुमार ने बताया कि कैमरे भी लगे रहेंगे ताकि यदि बाघ इनकी रेंज में आए तो दिखाई दे। इसके साथ ही दोनों ही जगहों पर टीम भी हर रोज गश्त करेगी। ग्रामीणों को भी आगाह किया गया है कि बाघ की कोई भी गतिविधि नजर आए तो तत्काल बताएं ताकि उसी के अनुरूप कदम उठाएं जा सके। प्रभावित क्षेत्र में तीन बाघ सक्रिय थे लेकिन पकड़ में एक ही आया। दो बाघ अभी तक दुबारा न तो कैमरों में ही कैद हुए और नहीं गश्त कर रही विभागीय टीम को दिखाई दिए। ग्रामीणों को भी बाघ नहीं दिखाई दिया। सीएफ पंकज कुमार के मुताबिक यह भी संभव हो कि बाघ कार्बेट टाइगर रिजर्व की ओर चला गया हो। लेकिन जब तक इसका प्रमाण नहीं मिल जाता और क्षेत्र में किसी तरह की गतिविधि नहीं दिखाई देते तब तक विभागीय टीम को हटाया नहीं जाएगा और टीम हर रोज की भांति गश्त करती रहेगी।