उत्तराखण्डमुख्य समाचार

एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने आंदोलन की चेतावनी

पौड़ी।  एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति की पूर्व में हुए समझौते के तहत गुरिल्लाओं का समायोजन अभी तक नहीं होने और सत्यापन की प्रक्रिया को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाएं जाने पर नाराजगी जताई है। शनिवार को पौड़ी में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बह्मानंद डालाकोटी की अगुवाई में हुई बैठक में गुरिल्लाओं ने विभिन्न मसलों पर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न मांगों को लेकर 17 मई देहरादून में आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आगामी रणनीति तय करते हुए सीएम और अन्य मंत्रियों से मुलाकात भी जाएगी। यदि इसके बावजूद मांगों पर कोई कार्यावाही नहीं होती तो समिति आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होगी। समिति अध्यक्ष डालाकोटी ने कहा कि सिफारिशों के अनुरूप अभी तक गुरिल्लाओं का समायोजन नहीं हो पाया है। जबकि छुटे हुए गुरिल्लाओं का सत्यापन भी नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार से मांग की गई कि समय -समय पर हुए शासानादेश पर कार्यावाही की जाए। समिति ने सरकार से मांग की कि बार-बार गुरिल्लाओं का भ्रमित किया जा रहा है जिसके कारण उनमें रोष है। इस मौके पर एडीएम के माध्यम से सीएम और पीएम को भी ज्ञापन भेजा। बैठक में जिलाध्यक्ष मान सिंह नेगी, अजय वेदवाल, प्रेम सिंह, रघुवीर सिंह, आनंद सिंह, राकेश मोहन, नरेंद्र कुमार, ललित मोहन, मनोहर लाल, सीता देवी, सावित्री देवी, कवियत्री, शकुंतला, गु्ड्डी आदि मौजूद रहे।