ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
रुड़की
बीते शनिवार दोपहर में नगर के सीमली मोहल्ले का सोनू (25) किसी काम से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। रेलवे ट्रैक पार करते समय वह उसी लाइन पर शंटिंग कर रहे ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया। जीआरपी और रेल कर्मचारियों ने तुरंत डॉक्टर को बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी एसओ ममता गोला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।