नशामुक्ति अभियान में पुलिस ने सहयोग मांगा
रुड़की
कोतवाली पुलिस ने कुड़ी हबीबपुर गांव में बैठक कर नशामुक्ति अभियान में लोगों का सहयोग मांगा। बैठक में पुलिस ने साइबर अपराध के लिए अपनाए जा रहे नए-नए तरीके और इनसे बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही, युवाओं को गौरा शक्ति एप, पुलिस मोबाइल एप की जानकारी भी दी गई। पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर ने बैठक की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जहां नशा होगा, वहां कभी तरक्की नहीं हो सकती है। इससे सामाजिक और आर्थिक नुकसान भी है। उन्होंने ग्रामीणों से नशा छोड़कर अपने परिवार के सदस्यों को भी समझाने की अपील की। कोतवाल अमरजीत सिंह ने कहा कि नशामुक्ति अभियान में पुलिस को जब तक समाज का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक यह खत्म नहीं होगा।