नवोदय नगर, सुभाष नगर क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था जल संस्थान के हाथ
हरिद्वार
नवोदय नगर और सुभाष नगर क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था देख रही समितियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। नई व्यवस्था के तहत जल संस्थान ने क्षेत्रों में जलापूर्ति अपने हाथ में लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को जल आपूर्ति हस्तांतरण के आदेश सौंपे गए है। करीब एक साल चले विचार विमर्श, जांच और जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठकों के बाद पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा की मांग पर पुरानी व्यवस्था को समाप्त किया गया है। बुधवार को एडीएम पीएल शाह और एसडीम पूरण सिंह राणा ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा की उपस्थिति में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को जल आपूर्ति हस्तांतरण के आदेश सौंपे हैं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद राधेश्याम कुशवाह, अंकुर यादव, बबीता देवी, अरुणा देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, रितु ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, गौरव गुर्जर, देव विख्यात भाटी, वेदांत चौहान, समीर गुप्ता, मधु शर्मा, अक्षय चौधरी, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।