कंपनी पर पथराव, शीशे तोड़े
हरिद्वार
क्षेत्र की एक कंपनी के संचालक दीपक कुमार सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सोमवार देर शाम कंपनी के बाहर पहुंचे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि उसके बाद अंदर कैंपस में घुसकर कर्मचारी ब्रिजेश को भी पीटा। हंगामा कर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। आरोप है कि कंपनी के ही सुपरवाइजर विशाल, उसके साथी सोनू, नेहा ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।