उत्तराखंड का बजट खानापूर्ति वालाः आप
देहरादून
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और गढ़वाल मीडिया प्रभारी ने सत्र के दौरान पेश किए गए बजट पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा यह बजट सिर्फ खानापूर्ति करने वाला है और इसमें मध्यम वर्ग गृहणी कृषक व्यापारियों एवं कर्मचारियों के लिए कुछ भी खास नहीं है और यह बजट विजन लेस है। उन्होंने कहा धामी सरकार द्वारा 77407 करोड़ के बजट में भी सबको साथ ना लेकर चलने की बात दिखी इसमें समाज के हर वर्ग की अनदेखी की गई है और हर व्यक्ति अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां एक और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से लोगों का बुरा हाल है उस पर भी बजट में घरेलू गैस पर किसी प्रकार की सब्सिडी या छूट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा धामी सरकार सिर्फ घोषणाओं पर विश्वास करती है घोषणा करके पूरी करने पर नहीं। ऐसे में बजट क्या रंग लाता है यह देखने वाली बात होगी और भावी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट केंद्र के बजट की कॉपी करने का प्रयास किया गया।