उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ज्वालापुर क्षेत्र से एक सट्टा खाईबाड़ गिरफ्तार

हरिद्वार
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक सट्टा खाईबाड़ को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पेन और नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। सट्टोरिये को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्रूायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बीती शाम पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला कड़च्छ से एक सट्टा खाईबाड़ को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पेन और 1750 रुपये की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अश्विनी पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम मंगला राय चरथावल मुजफ्फरनगर यूपी हाल अम्बेडकर मूर्ति के पास मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।