उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

स्लोगन में अंजलि व पोस्टर में प्रियंका रही अव्वल

ऋषिकेश

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में सम्मान समारोह हुआ। जिसमें अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद द्वारा करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्लोगन में अंजलि और पोस्टर में प्रियंका ने बाजी मारी। शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के जरिए छात्रों की प्रतिभा में निखार आता है, सभी को इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पांजलि आर्य ने बताया कि बीते दिनों विभाग के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में अंजलि, प्रियंका ठाकुर व शिवानी यादव, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका ठाकुर, सानिया रानी व एकता रावत, निबंध प्रतियोगिता में सूरज कुमार मौर्य, सुधांशु गौड़ व रश्मि जायसवाल, भाषण प्रतियोगिता में अभिनव गुप्ता, सिमरन अरोड़ा व रेनू चौहान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर डॉ. विवेक नैथानी, शिवानी जाटव, अंजू सैनी, वर्तिका, पूजा वर्मा, प्रतिभा पांडे, करिश्मा, जगदीश, अनुराग ध्यानी, रेनू, जॉनी, सुषमा, पीयूष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।