उत्तराखण्डमुख्य समाचार

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए फुटबाल ट्रायल 26 को

देहरादून

देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) द्वारा आयोजित भारत सरकार की जिंक फुटबाल एकेडमी के लिए जनवरी 2007 (अंडर 17) के बाद और जनवरी 2009 (अंडर 15) के बाद जन्मे फुटबाल ब्वॉयज खिलाड़ियों के सुनहरा अवसर फुटबाल ट्रायल उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए 26 मार्च को देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में होगा। इस अवसर पर रावत ने बताया कि चुने हुए खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल जिंक फुटबाल, जावर माइंस उदयपुर, राजस्थान मे होगा। फाइनल मे चुने हुए खिलाड़ियों को रहना, खाना, एजुकेशन, कोचिंग सब फ्री मिलेगा। खिलाड़ियों को आई लीग और नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर भी खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल लेने के लिए पूर्व भारतीय टीम के कोच तरुण राय, एसएम लोध और डीएफए के विरेन्द्र सिंह रावत होंगे। अंतिम तिथि रजिस्ट्रेशन की 25 मार्च है और 26 मार्च को सभी खिलाड़ियों को सुबह 8 बजे देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे रिपोर्ट करना है।