4 करोड़ की लागत से मिली दो सड़कों को स्वीकृति
रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग विधानसभा में दो 4 करोड़ 40 लाख की लागत से दो सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। शासन से इन सड़कों के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ कर दिया गया है। इधर, विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़कों को स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री एवं लोनिवि मंत्री का आभार जताया है। राज्य योजना में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले 2 मोटर मार्गों की स्वीकृति मिलने की जानकारी देते हुए विधायक भरत चौधरी ने बताया कि इन सड़कों के लिए जनता लगातार मांग कर रही थी। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को भी बधाई दी है। उन्होंने बताया कि जखोली ब्लॉक के सिलगड़ क्षेत्र में जैली मरगांव तैला मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। इस सड़क की लम्बाई 5 किमी है जबकि लागत 3 करोड़ 22 लाख है। वहीं अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यू क्षेत्र में खांकरा बरसूडी मोटर मार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज तक मोटर मार्ग निर्माण के (द्वितीय चरण) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। इस सड़क की लम्बाई 2 किमी है जबकि लागत 1 करोड़ 17 लाख है। उन्होंने कहा कि सिलगड़ क्षेत्र की जनता द्वारा लंबे समय से सड़क डामरीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। कहा कि अन्य सड़कों को भी जल्द स्वीकृति मिलेगी। विधानसभा के सभी गांव सड़क मार्ग से जोड़ दिए जाएंगे। विधायक ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की धामी सरकार लगातार सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र के साथ कार्य कर रही है।