पुलिस ने लोनिवि संग किया सिरोबगड़ के वैकल्पिक मार्ग का संयुक्त निरीक्षण
रुद्रप्रयाग
आगामी केदारनाथ यात्रा को देखते हुए पुलिस ने संबंधित विभाग के अफसरों के साथ ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे और वैकल्पिक मार्ग छांतीखाल का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान सिरोबगड़ के वैकल्पिक मार्ग की जानकारी ली गई। ताकि सिरोबगड़ बंद होने की स्थिति में वाहनों की आवाजाही कराई जा सके। रविवार को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता एवं कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, यातायात निरीक्षक के साथ एनएच के अधिकारियों की मौजूदगी में सिरोबगड़ के वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया। सिरोबगड़ बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग खांकरा से छांतीखाल होते हुए श्रीनगर पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। बरसात में सिरोबगड़ के बंद होने की संभावना को देखते हुए यात्रियों एवं राहगीरों को दिक्कतें न हो इसलिए छांतीखाल मोटर मार्ग को बेहतर स्थिति में रखने के निर्देश दिए। इस दौरान लोनिवि को मार्ग में बने कई स्थानों पर गड्ढों का भरान एवं पैच वर्क करने को कहा गया। लोनिवि द्वारा इस कार्य के लिए सहमति प्रकट की गई।