हेल्थ

कई मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का विकल्प बन सकता है फेस ऑयल, जानिए तरीके

फेस ऑयल के इस्तेमाल से चेहरे को भरपूर नमी के साथ ही कई तरह के पोषक तत्व मिल सकते हैं, जिसके कारण चेहरा स्वस्थ और चमकदार नजर आता है। हालांकि, फेस ऑयल का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स और स्किन केयर प्रोडक्ट्स के विकल्प के तौर पर कर सकते हैं। आइए आज फेस ऑयल से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में जानते हैं।
बतौर क्यूटिकल ऑयल करें इस्तेमाल
नाखूनों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए जितना जरूरी उनकी नियमित सफाई करना है, उतना ही महत्वपूर्ण उन पर क्यूटिकल ऑयल लगाना है। आप चाहें तो फेस ऑयल का इस्तेमाल बतौर क्यूटिकल ऑयल भी कर सकते हैं। बता दें कि क्यूटिकल ऑयल को नाखूनों से चिपकी हुई खाल पर लगाकर मालिश करनी होती है। इससे नाखून के आसपास की खाल नहीं निकलती और ये मजबूत भी बने रहते हैं।
प्राइमर की तरह लगाएं
प्राइमर एक जरूरी मेकअप प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल मेकअप बेस तैयार करने के लिए किया जाता है। अगर कभी आपका प्राइमर खत्म हो जाता है या फिर यह आपको पास नहीं है तो आप फेस ऑयल को प्राइमर के रूप में भी लगा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि मेकअप बेस के लिए फेस ऑयल की कुछ ही बूंदें चेहरे पर लगानी हैं ताकि इसके कारण चेहरा तैलीय न लगे।
मेकअप साफ करने के आए काम
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो उसके विकल्प के तौर पर भी फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा फेस ऑयल लें, फिर उससे मेकअप को हल्के हाथों से पोंछ सें। इससे आपका सारा मेकअप आसानी से हट जाएगा। फेस ऑयल न सिर्फ त्वचा की कोमलता से सफाई कर सकती है बल्कि त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में भी कारगर है।
रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में है मददगार
अगर कभी अचानक से आपका मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है तो आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो है कि यह प्रोटीन और फैट आदि पोषक गुणों से समृद्ध होता है, जो त्वचा को ऐसे जरूरी पोषण देते हैं वो महंगे मॉइश्चराइज भी नहीं दे पाते। इसलिए आप इसका इस्तेमाल रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए कर सकते हैं।