पेराई सत्र की सफलता पर चीनी मिल प्रबंधन का किया सम्मान
रुद्रपुर। पेराई सत्र के सफलतापूर्वक संचालन पर खुश होकर किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों के सहयोग के लिए उनका आभार जताया। बुधवार को गन्ना किसान चीनी मिल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में चीनी मिल बगैर किसी अनावश्यक रूप से रुकावट के चीनी उत्पादन कर रही है। इसके लिए उन्होंने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, चीफ इंजीनियर वीपी पांडे, चीफ केमिस्ट एसके मिश्रा और गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह का आभार जताया। उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया। मिल के अधिशासी निदेशक मर्तोलिया ने किसानों का आभार जताया। स्वागत करने वालों में डीएन मिश्रा, जगदीश सिंह, सतेन्द्र सिंह, प्रताप ठाकुर, सुधीर शाही, विनोद पंत, गंगा सिंह, पवन गंगवार, अली हुसैन आदि रहे।
गन्ना सोसायटी की सट्टा नीति पर उठाए सवाल
किसानों ने गन्ना सोसायटी की सट्टा नीति पर सवाल उठाए। किसानों ने आरोप लगाया कि गन्ना सोसायटी की सट्टा नीति सही नहीं होने के कारण तय समय पर पर्ची नहीं आ रही है। इस कारण पात्र किसानों को पर्ची नहीं मिल पा रही है। ग्राम सेमलपुरा से आए किसान अली हुसैन ने आरोप लगाया कि गन्ना सोसायटी ने उन्हें एक साथ दस पर्ची जारी की हैं। जबकि दो दिन में दस पर्ची गन्ना डालना संभव नहीं है। किसानों ने सट्टा नीति को दुरुस्त करने की मांग की।