उत्तरायणी मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
बागेश्वर
उत्तरायणी मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची है। लोक गायिका खुशी जोशी तथा गोविंद दिगारी के गीतों में मेलार्थी रातभर थिरकते रहे। अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में, बंदूकैकि कमान म्यार झुमका रग्या बक्स में गीत में दर्शक के साथ पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल भी मंच में जमकर थिरके। दोनों कलाकारों ने कुमाऊंनी गीतों के साथ हिंदी गीत भी गाए। नुमाईशखेत मैदान में बने रंगमंच पर शनिवार की रात खुशी जोशी और गोविंद दिगारी के गीतों का बोलबाला रहा। खुशी ने ओ माया भवानी माया त्यार खुटी सलामा, अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में आदि गीत गाए। गोविंद ने हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम, तेरो रंगीलो भिना, उत्तरैणी कौतिक लागिरौ सरयू का बगड़ मा आदि गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। अमित शर्मा ने ये डान का पारा देखिछ न्यार न्यारा गीत गाया तो दर्शक भी जगह थिरकने लगे। राकेश जोशी ने मुल-मुल हसण समधी ज्यू आदि गीत सुनाए। मुख्य अतिथि कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, मेलाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, पिथौरागढ़ नगर पालिका ईओ राजदेव जायसी आदि मौजूद आदि मौजूद रहे।