सरकारी प्राथमिक विद्यालय ही बच्चों का भविष्य
अल्मोड़ा
चौखुटिया ब्लॉक के कई प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक प्रवेशोत्सव की तैयारी के लिए घर-घर अभिभावकों से मिलने के साथ ही विद्यालय में प्रवेश कार्यक्रम मना रहे। सरकारी विद्यालय बच्चे का भविष्य के साथ अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं। दूरस्थ प्राथमिक विद्यालय जमराड़ के शिक्षकों ने प्रवेशोत्सव मनाने से पूर्व आयुष विंग चिकित्सा शिविर भी लगाया। जिसमें विद्यालय से संबंधित सभी ग्राम पंचायत के अभिभावकों को आमंत्रित कर बच्चों सहित अभिभावकों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देने के साथ प्रेरित किया गया। साथ ही सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश देकर सभी प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बिष्ट बाखली, पटलगांव, मासी विद्यालय के शिक्षक भी अभिभावकों से रूबरू होकर प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय जमराड़ में हुए कार्यक्रम में डॉ. श्यामा शरण गंगवार, प्रधानाध्यापिका प्रेमलता, जीवन सिंह नेगी, ललिता देवी, प्रबंधक समिति अध्यक्ष विमला देवी रहे।