इफ्को ने बाँटी चित्रकूट आश्रम के बच्चों को यूनिफॉर्म
रुड़की
इफ्को ने खानपुर के अब्दुल रहीमपुर गांव स्थित चित्रकूट आश्रम में किसान सभा एवं सामाजिक कल्याण शिविर आयोजित किया। इफ्को के प्रदेश प्रभारी डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कॉस्मिक फाउंडेशन के सहयोग से चित्रकूट आश्रम में आयोजित शिविर की शुरुआत की। इस दौरान किसानों को फसल में खाद डालने का उचित समय और सही तरीका समझाया गया। इसके बाद कंपनी की तरफ से आश्रम के बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म बांटी गई। डॉ. राकेश ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। किसान की तरक्की होगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। इफ्को के जिला प्रभारी डॉ. रामभजन सिंह ने इफ्को के तरल नैनो यूरिया व तरल नैनो डीएपी खाद के लाभ बताए। साथ ही सहफसली खेती करने की अपील की।