उत्तराखण्डमुख्य समाचार

विकासखंड थराली के तलवाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चमोली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के क्रम में आज रविवार को पंचायत भवन तलवाड़ी में हैसटेग बिलिवर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देवराड़ा, तलवाड़ी, थाला, हरतोली, गुड़म, ग्वालदम, लोल्टी गांवों की महिला मंगल दलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के रुप में महिला मंगल दल अध्यक्षों को सम्मान दिया गया। हैसटेग बिलिवर की संस्थापक कंचन रावत ने कहा हम महिलाओं को जागरूक करने के लिए और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रकार के कार्य करते हैं जिससे हमारे गांव, क्षेत्र की महिलाओं में जागरुकता आए और क्षेत्र के विकास में वो अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। महिला मंगल दल अध्यक्ष देवराड़ा गौरी देवी ने कहा कि हम अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए और हमारे पौराणिक लोकनृत्य को बचाए रखने के लिए हमनें भगवान विष्णु के बराह अवतार की गाथा का चांचरी लगाकर शानदार मंचन किया गया। इस अवसर पर विकासखंड थराली के विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों, स्कूलों के बच्चों तथा राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्रों ने प्रतिभाग किया।