उत्तराखण्ड

एलआईसी कर्मियों ने भंडारे का आयोजन किया 

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़-घाट एनएच में स्थित गुरना मंदिर में भारतीय जीवन बीमा निगम ने भंडारे का आयोजन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार को शाखा प्रबंधक देवेश कुमार पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के समापन और नए वित्तीय वर्ष के शुभारंभ को देखते हुए एलआईसी ने भंडारे का निर्णय लिया। यहां सहायक शाखा प्रबंधक बीएस राणा, प्रशासनिक अधिकारी आईएस बोरा, डीसी पाठक, बीएस बोरा, खीम सिंह, आरपी भट्ट, शिरीष चंद्र पंत, कविंद्र मोहन फुलेरा, गजेंद्र चंद, अजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।