नवनियुक्त सिविल जज का वकीलों ने किया स्वागत
रुड़की
लक्सर सिविल बार एसोसिएशन की ओर से तहसील परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ताओं ने स्थानांतरित हुए सिविल जज कनिष्ठ प्रभाग को भावभीनी विदाई दी। साथ ही उनकी जगह पर नियुक्त न्यायिक अधिकारी का स्वागत भी किया। लक्सर में तैनात रहे सिविज जज (जेडी) अमित भट्ट का तबादला हाल ही में खटीमा हुआ है। उनकी जगह इस पद पर अनुराग त्रिपाठी को लक्सर भेजा गया है। रविवार को लक्सर की सिविल बार एसोसिएशन ने तहसील परिसर के बार सभागार में समारोह आयोजित कर स्थानांतरित हुए सिविल जज (जेडी) को विदाई दी। साथ ही इस पद पर उनकी जगह लक्सर आए न्यायिक अधिकारी का माला पहनाकर स्वागत किया। एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद उपाध्याय ने समारोह की शुरूआत की। कहा कि आमजन की समस्या या परेशानी पर जब कहीं सुनवाई नहीं होती, तब वह कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद करता है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नंदिता काला, कुटुंब न्यायाधीश विवेक द्विवेदी ने भी विचार प्रकट किए। इससे पहले एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनूप सिंह पुंडीर, उपाध्यक्ष श्यामलाल और सचिव राजेश सैनी के अलावा चंद्रपाल सिंह, सहदीप सिंह, भूप सिंह, मनोज सैनी, ओमकार सिंह, दिनेश कुमार, अवनीश सैनी, नितिन कश्यप, राजेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, उज्जवल कश्यप ने अमित भट्ट को विदाई दी और अनुराग त्रिपाठी का स्वागत किया।