हिमाचल: धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी, ठंड से मिली राहत
शिमला/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 14 मार्च तक मौसम साफ रहेगा। राजधानी शिमला में भी आज सुबह से धूप खिली है। हालांकि आज एक-दो उच्च पर्वतीय स्थानों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह के मुकाबले अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.2, बिलासपुर में 30.0, हमीरपुर में 29.5, सुंदरनगर में 28.5, सोलन में 27.2, कांगड़ा में 27.1, चंबा में 26.9, धर्मशाला में 26.8, शिमला में 21.1, कल्पा में 16.8, कुफरी में 14.5, डलहौजी में 11.0 और केलांग में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
न्यूनतम तापमान
प्रदेश की राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 10.1, सुंदरनगर 7.1, भुंतर 7.2, कल्पा 2, केलांग माइनस 5.4, धर्मशाला 12.4, ऊना 10.6, नाहन 15.2 , पालमपुर 9, सोलन 7.7, मनाली 4.8, कांगड़ा 10.3 , मंडी 9.5, बिलासपुर 10.5, हमीरपुर 10.2, चंबा 9.8, डलहौजी 8, कुफरी 8.6, जुब्बड़हट्टी 10.6 और पांवटा साहिब में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
तीन सप्ताह बाद हाईवे-305 पर दौड़ीं बसें
वहीं, फरवरी माह के तीसरे सप्ताहमें हुई भारी बर्फबारी से बंद जलोड़ी दर्रा फिर से बस सेवा के लिए बहाल हो गया है। गुरुवार को जिला मुख्यालय कुल्लू से एक बस बाह्य सराज, आनी व रामपुर होकर बागीपुल के लिए रवाना हुई। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, एचआरटीसी कुल्लू भी शुक्रवार सुबह से तीन रूटों पर निगम की बसों का संचालन करेगा। करीब 150 किलोमीटर लंबा यह रूट निगम का सबसे फायदेमंद रूट है।
औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर बसों के चलने से लोगों न केवल पैदल चलने से छुटकारा मिलेगा बल्कि टैक्सियों में भारी भरकम किराया से भी राहत मिलेगी। इस साल सर्दी में जलोड़ी दर्रा होकर गुजरने वाले हाईवे 305 करीब ढाई माह तक बस सेवा के लिए बंद रहा है। बुद्धि सिंह राणा, भाग सिंह, हीरा लाल, चुनी लाल व मोहर सिंह ने कहा कि हाईवे-305 बस सेवा के लिए बहाल हो गया है। एचआरटीसी कुल्लू के अड्डा प्रभारी टेक चंद ने कहा कि शुक्रवार को एक साथ तीन बस रूटों को आरंभ किया जाएगा। एनएच अथॉरिटी के अधीशाषी अभियंता केएल सुमन ने कहा कि हाईवे से बर्फ हटाकर सभी तरह के वाहनों के लिए खोला गया है।