रुड़की। मेहवड़ निवासी ठेकेदार अश्वनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 दिसंबर को वह इमलीखेड़ा बाईपास मार्ग पर कॉलोनी में सड़क निर्माण करवा रहे थे। बताया कि रात में उनकी मिक्सर मशीन चोरी हो गई। थाना प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।