नये शिक्षा सत्र को लेकर अभिभावक और शिक्षकों की बैठक
नई टिहरी। सेंट एंथेनी पब्लिक स्कूल की मोलधार शाखा में नये शैक्षणिक सत्र और विद्यालयों की प्रगति को लेकर अभिभावक और शिक्षकों की बैठक हुई। विद्यालय प्रबंधक गौतम बिष्ट ने कहा कि विद्यालयों में नये सत्र से विभिन्न गतिविधियों पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा, इसके लिये विद्यालय में विभिन्न विषयों से संबंधित प्रयोगशालाओं को तैयार करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के नये सत्र में किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि नहीं की जाएगी। बैठक में विद्यालय की सीनियर शाखा ढुंगीधार के प्रधानाचार्य अनिल सेमल्टी ने कहा कि विद्यालय की ओर से छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा के चलते 10 और 12 कक्षा के छात्रों का रिजल्ट बीते कई वर्षों से शत प्रतिशत है। विद्यालय के दो अन्य शाखाओं के प्रधानाचार्यों राजीव रावत और हरमेन्द्र मल्ल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सम्मुख रखी। स्कूल समति सदस्य संजीव भट्ट, विनय सेमवाल और गुरुपद गुसाईं ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर अपने अपने विचार रखे। अभिभावकों ने छात्र हितों के मध्य नजर शिक्षकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।