कर्मचारियों ने मांगी पुरानी पेंशन
रुड़की। डेयरी विकास विभाग हरिद्वार के फील्ड कर्मचारियों ने सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नति या पद के समक्ष वेतन की मांग उठाई। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग भी उठाई गई। कृषक भवन शिकारपुर में दुग्ध निरीक्षक संतोष सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सहदेव सहदेव पुंडीर ने डेयरी विकास विभाग में फिल्ड कार्मिकों राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, दुग्ध निरीक्षक ,वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के पद बढ़ाने, विभागीय ढांचे में पुनर्गठन करने, फील्ड कार्मिकों को पूर्व की भांति 12 सौ रुपये प्रतिमाह यात्रा भत्ता दिलाने की कार्रवाई करने पर दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा को धन्यवाद दिया। सरकार से मांग की कि वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक कर शीघ्र लागू किए जाने की मांग की। कर्मचारियों को अपने सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नति या पद के समक्ष वेतन 10 वर्ष 16 वर्ष 26 वर्ष की सेवा काल में दिए जाने, विभाग में रिक्त पदों को तुरंत भरे जाने की मांग की गई। कर्मचारियों के सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए।
जिला सचिव नीरज कुमार दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाए । चरण सिंह ने कहा कि सरकार दुग्ध उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बाहरी प्रदेश से आने वाले मिलावटी दूध, दुग्ध पदार्थों पर रोक लगाने के लिए विभाग को शक्ति दे । पीतम सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार बढ़ाने और पलायन रोकने के लिए डेयरी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है । प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुशील चौधरी ने 16 फरवरी को हल्द्वानी में राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में सभी को पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, नीरज कुमार ,सुशील कुमार, प्रेम सिंह, ओमपाल, दीपक ,सोमपाल आदि मौजूद रहे।