उत्तराखण्डराज्यों से

डीएम ने किया थरकोट झील का निरीक्षण

पिथौरागढ़। डीएम ने थरकोट झील का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग को झील का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बीते रोज झील का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता सिंचाई कमलेश पांडे को उन्होंने झील कि ओर हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए भी कार्ययोजना बनाने के आदेश दिए। अधिशासी अभियंता ने कहा कि भू कटाव को रोकने को वायरक्रिट लगाए जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि झील के निर्माण में जो भी पहाड़ कटान का कार्य किया जाना है उससे किसी भी तरह का नुकसान एनएच को न हो । इसका ध्यान रखें। उन्होंने झील से मलबे के निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता सिंचाई कमलेश पांडे, गोविंद महर समेत अन्य उपस्थित थे।