उत्तराखण्ड

मारपीट, जातिसूचक शब्द कहने व हथियारों के बल पर डर फैलाने के मामले में दो गिरफ्तार

 

हरिद्वार

मारपीट, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग व हथियारों के बल पर आतंकित करने के मामले में पुलिस ने थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों के कब्जे से मिली बंदूक, कारतूस व रिवाल्वर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया कि लोकेश कुमार निवासी बहादरपुर जट ने गांव के ही हर्ष चौधरी, जतिन चौधरी व रजत चौधरी के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। इसके अलावा विकास कुमार निवासी बहादरपुर जट ने भी जतिन चौधरी आदि के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मुकद्मा दर्ज कराया था। विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे डराने के लिए सोशल मीडिया में कुछ फोटोग्राफ व वीडियो डाले गए हैं। आरोपियों द्वारा गांव के चौराहे पर तलवार से केक काटने का वीडियो भी डाला गया है। जिससे गांव में भय का माहौल है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने हर्ष चौधरी के घर दबिश देकर उसके कब्जे से 12 बोर की डबल बैरल बंदूक, तीन जिंदा कारतूस किए। पूछताछ में उसने बताया कि बंदूक उसे उमेश शर्मा ने दी थी। उमेश शर्मा के घर जाकर पूछताछ की गयी तो उमेश शर्मा के पुत्र अभिनव ने बताया कि बंदूक उसके दादा राजेश्वरदत्त शर्मा के नाम पर है। जिनकी कुछ माह पूर्व मौत हो चुकी है। लाईसेंस धारी की मृत्यु होने पर भी बंदूक अपने पास रखने पर उमेश शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 21/30 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी हर्ष चौधरी ने पूछताछ में बताया कि फोटो में उसके भाई के हाथ में दिख रही रिवाल्वर उसके पड़ोसी शकील की है। बंदूक व रिवाल्वर उन्होंने डराने व धमकाने के लिए ली थी। शकील से की गयी पूछताछ में उसने बताया कि रिवाल्वर उसकी ही है। जो उसने जतिन को दी थी। लाईसेंसी हथियार किसी अन्य को देकर दुरूपयोग करवाने के आरोप में शकील के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 20/30 के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर्ष चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार हुए रजत व जतिन की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसओ रविन्द्र कुमार के साथ फेरूपुर चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडेय, एसआई रूकम नेगी, कांस्टेबल सुखविन्दर, संदीप राणा, दीपक, नारायण आदि शामिल रहे।