स्वास्थ्य शिविर में 250 लोगों की जांच की
पिथौरागढ़। नगर में सीमांत सेवा फाउंडेशन और सिटी हॅास्पिटल ने संयुक्त तौर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोगियों की जांच की। इस दौरान दवा का वितरण भी किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित शिविर का शुभारंभ बीते रोज वरिष्ठ पत्रकार जीवन धानिक और कैमिस्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष कमलेश पंत ने किया। धानिक ने सीमांत सेवा फाउंडेशन और सिटी हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान 250 लोगों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की। यहां सीएचसी प्रीभारी डॉ. सिद्धांत पाटनी, डॉ.सिद्धांत पाटनी, डॉ. संजीव, कमलेश पंत, कमल पंत, कैलाश चन्याल, राजेश रावत, हनुमान रावत, मोनू खडायत, धीरज जोशी, दीक्षा कार्की, निशा पंत आदि मौजूद रहे।