हाईवे पर नाबालिग को बाइक स्टंट करना पड़ा महंगा
चम्पावत। टनकपुर-बनबसा हाईवे पर एक नाबालिग को बुलेट बाइक पर स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को सोशल मीडिया पर चिन्हित कर थाने बुलाया। जहां उस पर चालानी कार्रवाई करके काउंसिलिंग की गई। दरअसल, कैंट एरिया से पहले बीते दिन हाईवे पर बनबसा के एक नाबालिग ने स्टंट की वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दी। जिसके बाद खतरनाक स्टंट करने वाले की पुलिस ने तलाश की। नाबालिग व उसके परिजनों को थाने बुलाकर पुलिस ने एमबी एक्ट में चालान किया। जिसके बाद बाइक को सीज कर दिया। नाबालिग युवक की पुलिस ने काउंसिलिंग भी की। प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि जो भी इस तरह से जान पर खेलकर हाईवे पर स्टंट करता पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।