नैनीडांडा में 17 को होगी भारत जोड़ो यात्रा
पौड़ी
नैनीडांडा के आगामी 17 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा आयोजित की जाएगी। सल्डमहादेव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर आगामी भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन पर मंथन किया।
कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष जंगबहादुर नेगी की अध्यक्षता में सल्ड महादेव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिसमें कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देने के लिए 17 दिसंबर को हल्दूखाल से शंकरपुर तक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान क्षेत्र में सड़क मार्गों की दुर्दशा, विकास कार्यों की मंदगति व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। इस मौके पर आनंद सिंह, धीरेंद्र सिंह, पृथ्वीपाल पर्ण्वाल, यशपाल सिंह, बीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।