बेरीनाग की खूबसूरत वादियों में होगी फिल्म शोरू की शूटिंग
पिथौरागढ़। फिल्मों में अभिनय करने की चाहत रखने वाले स्थानीय कलाकारों के लिए अच्छी खबर है। शोरू फिल्म की शूटिंग यहां होने जा रही है। यह फिल्म पहाड़ की लड़की शोरू के जीवन पर आधारित है। स्थानीय कलाकारों को भी फिल्म में अभिनय करने का मौका मिलेगा। नगर के लोनिवि विश्राम गृह में बीते रोज फिल्म के प्रोड्यूसर भास्कर पेटशाली ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि नंदी फिल्मस के बैनर तले शोरू फिल्मा बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों की जाएगी। इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। कहा कि इसके लिए कलाकारों का आडिशन भी लिया जा रहा है। यहां डायरेक्टर दीपक गुप्ता, संवाद लेखक जितेन्द्र सिंह नूरूका आदि मौजूद रहे।