वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ आप का प्रदर्शन
रुड़की
आम आदमी पार्टी ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने आस्था के प्रतीक साबिर पाक की नगरी का अपमान किया है। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। चंद्रशेखर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शन के दौरान आप जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स का बयान भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से शादाब शम्स ने उन करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है जिनकी आस्था इस स्थान से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष और रुड़की जिला प्रभारी प्रेम सिंह ने कहा कि शादाब शम्स ने हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक कलियर का अपमान कर करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। कहा कि शादाब शम्स की पार्टी की सरकार छह वर्षों से प्रदेश में है और वह नशाखोरी, देह व्यापार आदि अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। इसकी पोल शम्स के बयान से खुली है। प्रदर्शन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष दुष्यंत महारथी, अनिल कश्यप, सुरेंद्र शर्मा, नंदलाल गोस्वामी, विपिन मित्तल, अकरम, गुलफाम, सुफियान, मोहम्मद सोहेब, विजय अरोड़ा, राजपाल जैन, सुनील सैनी, सीताराम, सुभाष शर्मा, नितिन कुमार त्यागी, नदीम, श्रीपति यादव, रंजीत सिंह, नरेश प्रिंस, प्रमोद चचरा आदि मौजूद रहे।