उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री देखकर भड़के मेयर

रुड़की

मेयर गौरव गोयल आवास-विकास में बन रही सीसी रोड का कार्य शुभारंभ करने पहुंचे। मेयर ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे खराब सीमेंट और गुणवत्ता की कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार को फटकार लगाई और निगम अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही खराब सामग्री की जांच के आदेश दिए। आवास-विकास कॉलोनी के लोगों ने मेयर गौरव गोयल को बताया कि लाखों रुपये की लागत से बन रही सीमेंट की सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने मेयर गौरव गोयल से सड़क का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कराने की मांग की। मेयर गौरव गोयल ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके वार्ड में बनने वाली सड़क के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।