संदिग्ध परिस्थितियों में मदरसे का छात्र लापता
रुड़की
मदरसे का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। परिचितों और मदरसे वालों से भी पूछताछ जारी है। गंगनहर कोतवाली को रामपुर निवासी अब्दुल समद ने तहरीर देकर बताया कि बारह सितंबर को भाई अहनान (12) मदरसे में पढ़ने गया था। लेकिन उसके बाद भाई मदरसे से पढ़कर वापस नहीं लौटा। परिजनों को चिंता सताने लगी तो उन्होंने अहनान की अपने स्तर से काफी तलाश की। मदरसे में भी जाकर जानकारी जुटाई। दोस्तों से भी अहनान के बारे में पूछताछ की, लेकिन कहीं से भी कोई ठोस जानकारी परिजनों को नहीं मिल पाई। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है।