खेतों और जंगलों में ड्रोन से निगरानी की
रुड़की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन से खेतों और जंगलों को खंगाला गया। कच्ची शराब की रोकथाम करने के लिए क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला के निर्देश पर झबरेड़ा क्षेत्र और सहारनपुर बॉर्डर से लगे खेतों और जंगलों में ड्रोन से निगरानी की गई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र के गांव भलस्वागाज, बिंदुखड़क, फक्करहेडी, बाल्लूपुर और यूपी बॉर्डर से लगे गांव पुंडेण, डंकोवाली, फक्करहेड़ा, शिवपुर, कूरलकी के खेतों और जंगलों में ड्रोन से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने खेतों और जंगलों में ड्रोन के साथ घूम घूमकर कच्ची शराब बनने वाले स्थानों की निगरानी की। इस दौरान स्थानीय गांववासियों ने भी पुलिस का सहयोग किया। बताया कि यदि कच्ची शराब के संबंध में उनको कोई भी सूचना मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचना देंगे। वहीं पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वह नशा मुक्ति देवभूमि अभियान में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय पूनिया, मनोज रावत, हाकम सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, मोहित खंतवाल, जितेंद्र, सुंदर, संजय, संजय नेगी, रघुवीर और सेठपाल आदि मौजूद रहे।