नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश
खैरी खुर्द ग्रामसभा से अगवा नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमा में धारा बढ़ाई है। रायवाला पुलिस के मुताबिक खैरी खुर्द निवासी एक शख्स ने शिकायत दी कि उसकी 14 साल की बेटी को राम नामक शख्स अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की आरोपी के साथ योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी नाबालिग को लेकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर बामुश्किल उन्हें पकड़ लिया। नाबालिग को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। इस दौरान चिकित्सकों ने उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि की। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि नाबालिग का अपहरण 25 जनवरी को हुआ था। अपहरण और पॉक्सो ऐक्ट के साथ ही दुष्कर्म की धारा भी आरोपी पर लगाई गई है। आरोपी की पहचान राम पुत्र चेतराम थापा निवासी गुलजार फार्म, खदरी खड़कमाफ, रायवाला के रूप में हुई है। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।