उत्तराखण्डमुख्य समाचार

रावत गांव के लोगों से सीएम ने जुटाई जानकारी

पौड़ी। पौड़ी भ्रमण पर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रावत गांव में बने होम स्टे में रात्रि विश्राम के बाद सुबह गांव का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। सीएम ने लोगों से खेती से लेकर मनरेगा के कामों के बारे में पूछा। साथ ही प्रदेश सरकार के काम काज को लेकर भी जानकारी ली। होम स्टे में रात्रि विश्राम से सीएम ने इसके बढ़ावा देने का संदेश दिया। सीएम रात्रि विश्राम के बाद सुबह ही गांव के भ्रमण पर निकले और एक-एक कर ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए साथ-साथ उनसे पूछते भी गए। महिलाओं से खेती-बाड़ी के बारे में पूछा। गांव की दुलारी देवी से सीएम ने पूछा कि उनका आना गांव के लोगों को कैसे लगा। दुलारी ने कहा कि सभी को अच्छा लगा कि मुख्यमंत्री उनके गांव में आए है। सुमन चंदोला ने जानवरों के लिए चारे की समस्या बताई। डा. प्रमोद चंदोला और अन्य ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान बताया कि यहां उपजाऊ जमीन है लेकिन पलायन के कारण यहां कुछ नहीं हो रहा है। चीड़ के जंगल खेतों तक आ गए है। जिससे वनों में आग लगने का खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग रखी कि इस पर रोक लगे और अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाए। ग्रामीणों ने गांव में एक मिनी पीएसी खोलने की भी मांग की। जिस पर सीएम ने प्रस्ताव भेजने को कहा।