विधायक आदेश को बनाया चिकमंगलूर जिले का चुनाव प्रभारी
हरिद्वार
भाजपा के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए चिकमंगलूर जिले का चुनाव प्रभारी बनाया है। जिले की पांच विधानसभाओं में विधायक चौहान चुनाव प्रबंधन का कार्य संभालेंगे। 10 मई को कर्नाटक चुनाव में मतदान के बाद विधायक चौहान उत्तराखंड वापसी करेंगे। सोमवार को विधायक चौहान तारीकेरे विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डीएस सुरेश के नामांकन में शामिल रहे। संगठन के साथ साथ विधायक चौहान के बेहतर चुनाव प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी पूर्व में भी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, प.बंगाल आदि राज्यों में चुनाव प्रबंधन करा चुकी है। कर्नाटक चुनाव के दौरान विधायक चौहान चिकमंगलूर जिले के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र चिकमंगलूर, तारीकेरे, कुंडापूरा, मुदिगेरे और श्रीनगेरी में चुनाव प्रबंधन कार्य देखेंगे।