डीएम ने बांटे महिला अस्पताल में कंबल व हीटर
पिथौरागढ़
हरगोविंद महिला अस्पताल पहुंचकर डीएम रीना जोशी ने कंबल व हीटर वितरित किए। डीएम रीना ने अस्पताल में भर्ती महिलाओं से वार्ता कर हाल जाना और नए शिशुओं के जन्म देने पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। महिलाओं ने हीटर देने पर भाजपा नेता गोपू महर व कंबल उपलब्ध कराने पर लक्ष्य महिला सशक्तीकरण समिति की बबीता पुनेठा का आभार जताया। इस दौरान सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी,पीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद वल्दिया,टाइगर खडायत,ललित शाह सहित अन्य स्वास्थ कर्मी शामिल रहे।