नाबालिग का अपहरण करने वाला 25 हजार का इनामी दबोचा
हरिद्वार
किशोरी के अपहरण के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वर्ष 2018 में क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। बताया कि फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तेामर की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को मनसा देवी रोपवे गेट के पास से दबोच लिया। आरोपी प्रसाद बेचने का कार्य कर रहा था। पुलिस टीम में एसआई केदार सिंह चौहान, कांस्टेबल अमित गौड़ शामिल रहे।