उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नैनीडांडा-शंकरपुर मार्ग पर हादसा, एक की मौत

पौड़ी

हल्दूखाल से नैनीडांडा शंकरपुर होते हुए रामनगर जा रहा एक वाहन शंकरपुर से पहले क्यार्की प्राथमिक विद्यालय के निकट अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शंकरपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज पर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस चौकी शंकरपुर को सूचना दी और कई ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े पड़े। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि रविवार देर शाम को शंकरपुर चौकी से कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरण लेकर मौके पर पहुंची। हादसे में वाहन चालक उमेश उर्फ बंटी (30) पुत्र मनमोहन सिंह, निवासी ग्राम कांडानाला, रिखणीखाल हाल पीरूमदारा, रामनगर, नैनीताल की मौके पर मृत्यु हो गई थी। वाहन में दुर्घटना के समय अन्य कोई भी सवार नहीं था। वाहन लगभग दो सौ मीटर नीचे खाई में गिरा था। रेस्क्यू के बाद शव को सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया गया। नैनीडांडा में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।