उत्तराखण्डमुख्य समाचार

वॉलीबाल प्रतियोगिता हेतु ट्रायल 21 दिसंबर को

पौड़ी

चमोली के पीपलकोटी में 23 से 25 दिसंबर तक बालक ओपन वर्ग की राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले की टीम भी हिस्सा लेगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ट्रायल 21 दिसंबर को पुलिस लाइन पौड़ी में किए जाएंगे। कहा कि चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र, एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।