उत्तराखण्डमुख्य समाचार

परीक्षा में अनुपस्थित दिखाने पर जताया आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीएससी पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर जय हो संगठन के सुधांशु थपलियाल के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि हाल ही में बीएससी पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें कई छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणामों में अनुपस्थित दिखाया गया है जबकि बेहतर प्रदर्शन के बाद कई छात्रों को बहुत कम अंक प्रदान किए गए हैं। उन्होंने ऐसे छात्रों के परीक्षा परिणाम में जल्द सुधार करने की मांग की। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस के छात्रों को एक अंतिम अवसर देते हुए अंक सुधार परीक्षा देने की सहमति जताई गई थी, लेकिन अभी तक इस परीक्षा के संदर्भ में कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। उन्होंने उक्त परीक्षा को नए सत्र शुरू होने से पहले करवाने की मांग की। जिससे छात्र नए सत्र में प्रवेश ले सकें। वार्ता में पुनीत अग्रवाल, सौरभ रावत, नरेंद्र रावत, आयुष थपलियाल, नीरज पंवार, ऋतिक राणा, सूरज, शुभम आदि छात्र मौजूद रहे।