उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मेयर पद के लिए जताई दावेदारी

श्रीनगर गढ़वाल

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आचार्य भाष्करानंद अन्थवाल ने नगर निगम श्रीनगर के मेयर पद के लिए पार्टी से अपनी दावेदारी जताई है। इस संदर्भ में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र की कई समस्याओं को उनके द्वारा कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत के संज्ञान में लाया गया है। जिनमें से कई समस्याओं का समाधान हो गया है। उन्होंने युवाओं से नशा के जाल में न फंसने का आह्वान करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि संस्था श्रीनगर गढ़वाल की ओर से नशा को छुड़वाने के लिए मुहीम छेड़ी गई है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के संकल्प से टीबी तथा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की नीतियों पर खुशी जताते हुए कहा कि इन नीतियों का लाभ उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के बलबूते मिल रहा है।