उत्तराखण्ड

नाबालिग को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

चम्पावत

नेपाल सीमा से लगे एक गांव की नाबालिग किशोरी को क्षेत्र के एक युवक पर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पंचेश्वर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत ने बताया कि किशोरी के पिता ने तहरीर में कहा है कि उनकी नाबालिग बेटी विगत 12 जनवरी की सुबह घर से निकली थी। काफी देर बाद जब घर वापस लौट कर नहीं आई तो उन्होंने गांव और परिचितों के यहां खोजना शुरू किया। खोजबीन के बाद भी बेटी का सुराग नहीं लग सका। नाबालिग के पिता ने रोशन राम के युवक के खिलाफ लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाल इंद्रजीत ने बताया कि युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।