मुख्य समाचार

राशन डीलर्स ने की बैठक

चम्पावत

राशन डीलर्स जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया। तय किया कि मांगे पूरी न होने पर वह आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होंगे। सोमवार को संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भरत राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसका संचालन महासचिव दीवान सिंह ने किया। राशन डीलरों ने सरकार के समक्ष पचास हजार मासिक आय मानदेय के रुप में दिए जाने, लोडिंग-अनलोडिंग का भाड़ा देने, राशन को गोदाम से उठाने से पहले खातों में धनराशि डालने की बातें रखी। कहा कि गोदामों का किराया और इंटरनेट रिचार्ज देने की भी मांग रखी। इसके अलावा राशन ढुलान का ऑनलाइन भुगतान करने की मांग उठाई। राशन डीलरों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर फरवरी माह से वह लोग राशन नहीं उठाएंगे। बल्कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। यहां लोकमणी जोशी, पूरन सिंह रावत, गोपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, महेश पांडेय, चंचल सिंह, खीम सिंह, पुष्कर सिंह, प्रीतम सिंह, मोहन सिंह, नंदन सिंह, दीवान सिंह, चिंतामणी भट्ट रहे।