उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लक्सर में 22 मार्च को प्रदर्शन करेंगे किसान

रुड़की

उत्तराखंड किसान मोर्चा के पदाधिकारी सतवीर प्रधान, दुष्यंत कुमार, नरेंद्र चौधरी, सतवीर झबरेड़ी ने एसडीएम को पत्र दिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस बार यूपी की तर्ज पर गन्ने के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि एक साल में गन्ने पर किसान की लागत तकरीबन 20 प्रतिशत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों के नलकूप कनेक्शन पर बिजली के बिल माफ किए हैं। मांग की कि अगर गन्ने का भाव यूपी की तरह दिया जा रहा है, तो यहां भी किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं। इस मांग को लेकर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड और जिलाध्यक्ष चौधरी महकार सिंह के नेतृत्व में 22 मार्च को लक्सर में प्रदर्शन किया जाएगा।